वरिष्ठ अध्यापक शर्मा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

Update: 2025-04-18 06:35 GMT
वरिष्ठ अध्यापक शर्मा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
  • whatsapp icon

रायला (लक़्क़ी शर्मा) । जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जगद्‌गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ जिसमें रायला क्षेत्र के कुंडिया कला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक आशीष शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा को शिक्षाशास्त्र में शोध विषय तन्त्रसाहित्ये निहितशैक्षिकतत्वानां समीक्षात्मकमध्ययनम पर शोध कार्य पूर्ण करने पर विद्यावारिधि (पीएचडी) उपाधि प्रदान की गईं।समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे। अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने की।

समारोह में संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी मौजूद रहे। आशीष शर्मा ने अपना शोधकार्य डॉ. कुलदीप सिंह के निर्देशन में पूरा किया तथा उपाधि मिलने पर अपने माता पिता ,परिवारजन गुरुजन ,मित्रगण व कुंडिया कला विद्यालय के स्टाफ साथियों का आभार प्रकट किया।

Tags:    

Similar News