रायला में पहुँची श्याम रथ यात्रा हुआ भव्य स्वागत
रायला( लकी शर्मा) रायला में शनिवार को 170 श्याम भक्तों का जथ्या श्याम भवन पहुचा तो सभी भक्तों पर पुष्पवर्षा करते हुए भव्य स्वागत के बाद भोजन भंडारे का भी आयोजन रखा गया श्याम भवन के संस्थापक रमेश दरगड़( बंटी) के अनुसंशा पर कुछ श्याम भक्तों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया है।
रमेश दरगड़ ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले कई समय से यह श्याम भवन का निर्माण करवाया गया जिसमें सभी पैदल यात्री अपनी सुविधानुसार 24 घण्टे कभी भी विश्राम के लिए भवन में आते है।
आप को बता दे की यह भव्य यात्रा 26 जनवरी को राजगढ़ जिला धार से निकली है जो 18 फरवरी को खाटु श्याम बाबा को निशान चढ़ाएगे श्री श्याम संगम निशान पैदल रथ यात्रा के साथ चमत्कारी सूरजगढ़ निशान भी साथ मे मौजूद है। पैदल रथ यात्रा में बड़ी संख्या महिला पुरुष बुजुर्ग लोग भी निशान हाथ मे लिए चल रहे थे । संगम निशान यात्रा के संस्थापक सागर विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की यह यात्रा पिछले 5 साल से लगातार सनातन धर्म की रक्षा के लिए यात्रा रतलाम, जावरा, मंदसौर, मल्हारगढ, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा होते हुए रायला से बिजयनगर, किशनगढ होते हुए खाटू श्याम जी के धाम पहुचेगी।