डाबला में सूर्य घर योजना के तहत शुक्रवार को सोलर केम्प का होगा आयोजन

Update: 2024-09-19 19:18 GMT

रायला( लकी शर्मा) बनेड़ा तहसील के डाबला में शुक्रवार को पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर केम्प का आयोजन किया जाएगा। आप की जानकारी के लिए बता दे कि शुक्रवार को 11 बजे से 2 बजे तक जिन ग्रामवासियों को सोलर कनेक्शन लेना होगा वह निश्चित समय के भीतर अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ समय पर पहुच के योजना का लाभ ले सकेंगे।

Similar News