रायला में फिर चोरों की हुई बल्ले बल्ले पुलिस के हाथ खाली

By :  vijay
Update: 2025-03-06 12:31 GMT



रायला( लक्की शर्मा) रायला में चोरों ने नेशनल हाईवे पर स्थित कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रेगर के प्लॉट में रखी सभी पिकअप गाड़ी से डिस्को लाईट पंखे व कई अन्य उपकरण को चुरा लिया है। जिसके चलते करीब 1लाख 65 हजार रु का नुकसान आकां गया है। लगातार आए दिन हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है। कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले कई समय से रायला थाना क्षेत्र में लगातार चोरों के हौसले बुलंद है। लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने किसी प्रकार कोई खुलासा नहीं किया है। आए दिन मकान दुकान मंदिर तो कभी गाड़ियों को चुराने का प्रयास किया जा रहा है परंतु पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है हालांकि आपको बताने दे की कुछ दिनों पहले घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को भी चोरों ने चुराने का प्रयास किया गनीमत रहा की स्कॉर्पियो में लगा हुआ सायंरन बज गया जिसके चलते बड़ी वारदात होने से टल गई।

Similar News