रायला में ट्रक कंटेनर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, दो घायल

By :  vijay
Update: 2025-07-03 12:30 GMT
रायला में ट्रक कंटेनर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, दो घायल
  • whatsapp icon



रायला (लकी शर्मा)।रायला क्षेत्र में बुधवार को देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे-48 पर सरेरी के पास लिरडिया खेड़ा ओवरब्रिज के नजदीक एक ट्रक कंटेनर ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।

ट्रॉली में पत्थर के टुकड़े भरे हुए थे, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गए और हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया। हादसे में एक व्यक्ति 33 वर्षीय भवर लाल भील पिता प्रेमा भील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग नारायण सिंह पिता भेरू सिह निवासी तिलस्वां महादेव व मनजीत सिंह पिता दलवीर सिह पंजाब निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को भीलवाड़ा एम.जी. अस्पताल रेफर किया गया। मृतक के शव को रायला के सीएससी मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

घटना की जानकारी मिलने पर गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू की। हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।

Tags:    

Similar News