वैष्णव बैरागी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-09-19 18:26 GMT

 रायला ( लकी शर्मा) रायला में वैष्णव बैरागी सेवा समिति के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह बगीचे के हनुमान जी के स्थान पर रखा गया। जिसमे रायला कस्बे में वैष्णव समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं, समाज सेवी, शिक्षा, चिकित्सा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले प्रतिभागियों को

बैरागी सेवा समिति के द्वारा समानित किया। बैरागी सेवा समिति के अध्यक्ष रतन दास ने बताया कि वैष्णव बैरागी सेवा समिति वैष्णव समाज सामाजिक उत्थान के लिए पिछले 15 वर्ष से लगातार काम कर रही है। सामाजिक उत्थान के लिए समय-समय पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोपाल लाल वैष्णव ने कहा कि समाज की सेवा और विकास के कामों में तन मन धन से सहयोग किया जाना चाहिए। तथा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सामाजिक जागृति लाने के काम किए जाये। इस अवसर पर समिति के समस्त पदाधिकारी , गोकुल दास, महावीर दास, जगदीश दास,बाबू दास,गोपाल लाल, शंकर लाल, राजेश कुमार, नानू लाल, राजू, डा. शंकर लाल एवं महिलाएं एवं बच्चे बच्चियों उपस्थित हुए थे।

Similar News