तालाब में तैरती मिली महिला की लाश, हुई पहचान

Update: 2024-09-13 08:33 GMT
तालाब में तैरती मिली महिला की लाश, हुई पहचान
  • whatsapp icon

रायला ( लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र के लांबिया कला के नजदीक हड्डी फेक्ट्री की पुलिया के पास बने नए तालाब में शुक्रवार को पानी की नाड़ी में तैरती मिली लाश की पहचान आखिर पुलिस व मीडिया की सफतला के चलते हो ही गयी है म्रतक महिला 30 वर्षीय मुमताज पत्नी संपत काठात गोवलिया पंचायत नाड़ी ब्यावर के रूप में उसके पति ने पहचान की है।

शुक्रवार को सुबह रायला पुलिस को एक अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना मिली है। जिसके चलते पुलिस के आलाधिकारी व एफसल टीम ने मौके पर पहुच के जांच शुरू की, जिसके बाद म्रतक महिला के पति ने महिला की पहचान की है।मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा

मामले की जांच करती पुलिस  फोटो हेमराज तेली

मामले की जांच करती पुलिस  फोटो हेमराज तेली

रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लांबिया कला के सरपंच परमेश्वर पारीक ने दुरभाष पर सूचना देते हुए कहा कि तालाब में एक महिला की सड़ी गली लाश पानी मे ऊपर तेर रही है। पुलिस ने भी उच्चअधिकारियों को सूचना दी सूचना मिलने पर शाहपुरा एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा CO रमेश तिवारी भी मौके पर पहुचे है वही उच्च अधिकारी के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची।

Similar News