शाहपुरा कलेक्टर ने एसडीएम तथा तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
, लंबित प्रकरणों के शीग्रता से निस्तारण के दिये निर्देश;
किया |
एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान श्री शेखावत ने उपखण्ड कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया और उपखण्ड अधिकारी निर्मा विष्णोई को राजस्व मामलों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित सुनवाई करते हुए निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया
साथ ही यह भी निर्देश दिए की पाँच साल से ज़्यादा लंबित प्रकरणों को शीग्रता से निस्तारित किया जावे | ज़िला कलेक्टर ने कार्यालय से संबंधित विभिन्न लंबित कार्यों के निस्तारण के बारे में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर द्वारा कई पत्रावलियों का अवलोकन भी किया गया |
उपखंड कार्यालय के पश्चात ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत द्वारा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया , जहां ज़िला कलेक्टर द्वारा नजूल सम्पति के बारे मे जानकारी ली गई साथ ही
राजस्व न्यायालय मे दायर वाद के निर्णय किये जाने
तथा राजस्व लक्ष्यो की शत प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए गए |
[6:00 PM, 5/15/2024] Apro इशांत काबरा Ji: जिला कलेक्टर द्वारा पक्षियों के लिए बाँधा गया जिला कलेक्टर कार्यालय में परिंदा
शाहपुरा , 15 मई | जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा पक्षियों के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में परिंदा बाँधा गया | ज़िला प्रशासन द्वारा अत्यधिक गर्मी के चलते यह पहल की गई है |
इस दौरान अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर श्री पुनिया , नगर परिषद आयुक्त श्री रामकिशोर सहित कलेक्ट्रेट स्टाफ मौजूद रहा |