विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-07-12 11:23 GMT
विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन
  • whatsapp icon


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-भगत सिंह युवा संस्थान, नई राज्यास द्वारा "मेरा युवा भारत" पहल के अंतर्गत एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस आयोजन में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और जनसंख्या से जुड़े सामाजिक व पर्यावरणीय मुद्दों पर अपनी रचनात्मकता और विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के विजेताओं को "माय भारत, भीलवाड़ा" द्वारा स्टेशनरी किट्स एवं पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष प्रधान कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षक युवराज शर्मा एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।सभी ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया और जनसंख्या नियंत्रण जैसे संवेदनशील विषय पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Tags:    

Similar News