विलायती बबूल और पक्षियों ने डेरा डाला: बिन अधिकारी विरान पडा है करोड़ों की लागत से बना पारोली उपतहसील भवन

Update: 2024-08-02 02:28 GMT
बिन अधिकारी विरान पडा है करोड़ों की लागत से बना  पारोली उपतहसील भवन
  • whatsapp icon


पारोली (बबलू पराशर)। कहने को पारोली उपतहसील मुख्यालय है। कागज़ों में यहां पर नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो और एक क्लर्क की बाकायदा ड्यूटी भी लगा रखी है लेकिन उद्घाटन के बाद से अभी तक यहां नहीं तो नायब तहसीलदार बैठता है और ना ही अन्य स्टाफ जिससे उपतहसील कार्यालय भवन विगत कई वर्षों से विरान पड़ा हुआ है।

करोड़ों की लागत से बनाई गई उप तहसील कार्यालय भवन देखरेख के अभाव में दिनों दिन अपना अस्तित्व खोती नजर आ रही है।

अभी नायब तहसीलदार का पद खाली पड़ा हुआ है तो दूसरी और ऑफिस कानूनगो और क्लर्क की ड्यूटी पारोली उप तहसील कार्यालय में होने के बावजूद कोटडी तहसील कार्यालय में काम कर रहे हैं।

आलम यह है कि उप तहसील कार्यालय में पटवारी, गिरदावर, और ऑफिस कानूनगो और क्लर्क भी नहीं बैठ रहे हैं।

उप तहसील कार्यालय भवन का उद्धघाटन पूर्व वृत्ति मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के द्वारा वरचूअल किया गया था लेकिन उद्घाटन के बाद से अभी तक उपतहसील कार्यालय अपनी रफ्तार नहीं बढ़ा पाया है।

मामला मीडिया में आने के बाद दो-तीन वर्ष पूर्व कुछ दिनों के लिए यहां ऑनलाइन रजिस्ट्री और अन्य कार्य भी चालू हुए थे लेकिन वापस सामान समेटकर कोटडी शिफ्ट हो गए हैं।

जिसके चलते उप तहसील क्षेत्र के पारोली सहित कोठाज, बिशनिया, दांतड़ा, कांटी, छापरेल, आसोप, बोरडा आदि गांव के लोगों को रजिस्ट्री और अन्य रेवेन्यू कार्य के लिए कोटडी तहसील कार्यालय के चक्कर काटने की मजबूरी बनी हुई है

भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है

पूरे उप तहसील परिसर में विलायती बबूल हो गए हुए हैं ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री उपयोग में लेने से पूरी बिल्डिंग में भी कई जगह सीमेंट गिरने लग गई है।

बिल्डिंग पर किया कलर भी उड़ गया है। उप तहसील के बाहरी हिस्से में काली चिड़िया ने मिट्टी के धरौंदे के घर बना रखे हैं। ग्रामीणों ने पारोली उपतहसील कार्यालय की सुध लेने के साथ ही नियमित रजिस्ट्री और रेवेन्यू कार्य करवाए जाने की मांग अब विधायक गोपीचंद मीणा और शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत से की है।

चरणबद्ध रूप से कर्मचारियों की कमी को किया जाएगा पूरा

कोटडी में तहसील कार्यालय और पारोली में उप तहसील कार्यालय मैं विधिवत चरणबद्ध तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित अन्य कार्मिक लगाकर कमी को जल्द पूरा किया जाएगा ।

पारोली उप तहसील में भी नायब तहसीलदार की नियुक्ति प्राथमिकता से करवाई जाएगी जिससे यहां सुचारू रूप से कार्य शुरू होकर किसानों और आम जन को लाभ मिल सके।

गोपीचंद मीणा

विधायक जहाजपुर कोटडी

Tags:    

Similar News