जहाजपुर में 14 अगस्त को निकलेगी ‘तिरंगा यात्रा’

Update: 2025-08-13 15:12 GMT
जहाजपुर  में 14 अगस्त को निकलेगी  ‘तिरंगा यात्रा’
  • whatsapp icon



जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपखंड प्रशासन की ओर से 14 अगस्त को   राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत ‘तिरंगा यात्रा’  निकाली जाएगी  ।

उपखंड अधिकारी राजकेश मीना ने बताया कि यह यात्रा प्रातः 10:30 बजे चावंडिया चौराहा से शुरू होगी, जिसमें जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल होंगे। यात्रा का उद्देश्य “एक ध्वज, एक स्वर, एक भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। प्रशासन ने सभी से समय पर उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने की अपील की है। यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति के गीतों, नारों और उत्साह से गूंजते माहौल में निकाली जाएगी, जिसमें हर हाथ में तिरंगा और हर दिल में मातृभूमि के प्रति प्रेम का जज़्बा होगा।

Similar News