मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, जिला कलेक्टर कार्यालय शाहपूरा में आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-07-29 17:45 GMT
मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, जिला कलेक्टर कार्यालय शाहपूरा में आयोजित
  • whatsapp icon

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक शाहपुरा-ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महावीर मीणा के द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रदत्त की जा रही मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रदेश के समस्त गांवों के मूलभूत संसाधनों की जानकारी की सूचना हेतु प्रपत्र ई. जी.-1 तैयार किया जाता है जिससे ग्राम स्तर पर 12 विभागों जैसे कृषि, पशुपालन, खनिज,जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, विद्युत, मेडिकल,महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज , सहकारिता एवं खाद्य विभाग की सूचना ग्रामवार निर्धारित प्रपत्र ई. जी.-1 में संकलित की जाती है।

जिसको ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय द्वारा ई ग्राम पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाता है और पोर्टल पर एक क्लिक पर राज्य के किसी भी ग्राम की आधारभूत संसाधनों की जानकारी देख सकते है।

Similar News