साइबर सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित

Update: 2024-09-10 11:42 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वित्तीय साक्षरता तथा साइबर सुरक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) के. एल. मीणा ने समस्त छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम तथा ऑनलाइन डाटा सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारियां दी तथा साइबर क्राइम से बचने के कारगर उपाय बताए । साथ ही छात्रों के आगामी और सुनहरे भविष्य हेतु वित्तीय सुरक्षा के बेहतरीन उपाय बताए।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि आधुनिक समय में वित्तीय सुरक्षा की आवश्यकता बहुत अधिक बढ़ गई है क्योंकि वित्तीय समस्याओं के कारण ही आज समाज में अनेक समस्याएं बढ़ती जा रही है वित्तीय समस्याएं ही अनेक अपराधों, घरेलू हिंसा, भ्रष्टाचार आदि समस्याओं को उत्पन्न करती है। अतः आज का समय वित्तीय जागरूकता और वित्तीय सुरक्षा हेतु प्रयास करने का समय है तथा साथ ही समस्त छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा हेतु प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के नवीन प्रवेशित स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में संकाय सदस्य सुबोध कुमार शर्मा, ज्योति रानी रिठोदिया, राजकुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।

Similar News