बनेड़ा में स्वयंसेवकों ने बांधे परिंडे

Update: 2024-04-19 10:43 GMT

बनेड़ा (केके भण्डारी) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में आज जीव संरक्षण की दृष्टि से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पक्षियों के लिए महाविद्यालय परिसर में जल व्यवस्था हेतु समस्त स्वयंसेवकों के सहयोग से परिंडे बांधे गए।

महाविद्यालय के प्राचार्य (प्रो.) डॉ. के. एल. मीणा ने बताया कि पारिस्थितिकी तंत्र में समायोजन बनाए रखने हेतु जीव-जंतुओं का संवर्धन और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। अतः हम सभी को इन सबकी रक्षात्मक दृष्टि से उपाय करते रहना चाहिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि परोपकार मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है । जीवों पर दया कर हम अमूल्य पुण्य अर्जित कर सकते हैं। अतः जीव जंतुओं की रक्षा हेतु हम सबको सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर समस्त स्वयंसेवकों निधि पोरवाल, सानिया बानू,अलीशा बानू, गायत्री रैगर, सुमन शर्मा, मैना भील, भावना शर्मा, टीना कुमावत तथा सुमन शर्मा के साथ महाविद्यालय सदस्य ज्योति रानी रिठोदिया, ऋतुराज टोंग्या, लक्ष्मीकांत चौबे, राजकुमार मीणा द्वारा महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण की दृष्टि से पौधारोपण कार्य भी किया गया।

Similar News