भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराया, जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर रही स्टार

By :  vijay
Update: 2024-09-29 18:34 GMT

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 के वॉर्म अप मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई. 

जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारी

भारत की तरफ से पारी की शुरूआत करने आई शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला. शेफाली 7 और मंधाना 14 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ 1 रन बना सकी. ऋचा घोष भी सिर्फ 7 रन बना सकी. जेमिमा ने अकेले मोर्चा संभाला और 40 गेंद में 5 चौके लगाते हुए 52 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 141 तक पहुंच सकी. जेमिमा के अलावा यस्तिका भाटिया ने 25 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. जेमिमा के साथ भाटिया की चौथे विकेट के लिए 50 रन की अहम साझेदारी भी हुई. दीप्ति शर्मा ने नाबाद 13 रन बनाए.

20 रन से हारी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम 142 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. 20 ओवर में टीम 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना सकी और मैच 20 रन से हार गई. वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान हेली मैथ्यूज शून्य और कियाना जोसेफ की जोड़ी 8 रन के भीतर लौट गई. इन बड़े झटकों से टीम कभी उबर नहीं पाई और अंतत उसे हार का सामना करना पड़ा.

हेनरी का अर्धशतक

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन हेनरी ने बनाए. 48 गेंदों की अपनी पारी में हेनरी ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. कैंपबेल ने 20 और फ्लेचर ने 21 रन बनाए. भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 3, दीप्ति शर्मा ने 2, रेणुका सिंह, आशा सोभना और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिए.

Similar News