भीलवाड़ा के लक्ष्यराज, आराध्या, अक्षिता और काव्या चित्तौड पहुंचे प्री-क्वार्टर फाइनल में

Update: 2024-10-03 16:46 GMT



भीलवाड़ा, । उपनगर सांगानेर स्थित फोर आम्र्स बेडमिन्टन एकेडमी में राजस्थान बेडमिन्टन संघ के तत्वावधान में जिला बेडमिन्टन संघ भीलवाड़ा के द्वारा खेली जा रही राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता अण्डर-15 बालक एवं बालिका वर्ग के चैथे दिन गुस्वार को मेन ड्रा के मैचेज पूर्ण हुये जिसमें निम्न षटलर्स ने जीत कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेष किया।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव भूपेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता अण्डर-15 बालक एवं बालिका वर्ग के बुधवार को मेन ड्रा में निम्न खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेष किया। जिनके मैचेज षुक्रवार को खेले जायेंगे।

इन्होंने दर्ज की जीत:-

बालक वर्ग एकल में - लक्ष्यराज श्रोत्रिय भीलवाडा ने गर्व कोठारी उदयपुर को 16-21, 21-12, 21-12, हर्ष स्वामी बीकानेर ने माधवषंकर भरतपुर को 21-4, 21-17 से, श्व्य घोष कोटा ने तन्मय पूर्बिया राजसमंद को 21-18, 21-16 से, जयवर्धन सिंह जयपुर ने हर्षवर्धन श्रीगंगानगर को 21-11, 21-9 से, सात्विक अग्रवाल कोटा ने वेभव राजसमंद को 21-10, 21-9 से हराया।

बालिका एकल वर्ग में - मोक्षिता भारद्वाज जोधपुर ने चेतन्या हनुमानगढ को 21-6, 21-5 से, आराध्या टेलर भीलवाड़ा ने अनवेसा लूहार राजसमंद को 21-8, 21-10 से, काव्या जोषी चित्तौड ने प्रियांषी चैधरी सीकर को 21-12, 21-8 से, नंदिका षर्मा सवाईमाधोपुर ने स्तुति श्रीगंगानगर को 15-21, 21-9, 2118 से, सोम्या सिंह उदयपुर ने अपेक्षा चोधरी जयपुर को 22-20, 21-8 से, जोषिका प्रजापति बीकानेर ने आध्या नाहर अजमेर को 21-14, 21-6, काव्या चैधरी राजसमंद ने पर्ल पारीक जयपुर को 21-13, 21-15 से हराया।

मिश्रित युगल वर्ग - लक्ष्यराज श्रोत्रिस-अक्षिता कच्छावा भीलवाडा ने अभिनव शर्मा- वेदिका षर्मा टोंक को 21-11, 21-14 से, हर्ष स्वामी बीकानेर-आराध्या टेलर भीलवाड़ा ने दर्षिल-दीक्षिता सनाढय राजसमंद को, प्रषांत-हर्षिता गर्वा चुरू ने दक्ष भारद्वाज-हिमांषी शर्मा अलवर को 18-21, 21-16, 21-14 से, जयवर्धन सिंह-काव्या जोषी जयपुर ने आर्यपताप झुंझनू-काव्या चैधरी राजसमंद को 21-6, 21-9 से, मानस पोरवाल जयपुर-नेहल सिसोदिया उदयपुर ने देवाषरष प्रजापत-अपेक्षा चैधरी जयपुर को 21-8,21-17 से हराया।

Similar News