भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला नहीं होगा! चार लोगों ने कर दिया ये काम

Update: 2025-09-11 02:45 GMT



नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला अधर में लटक गया है। वजह है चार कानून छात्रों की ओर से दायर की गई याचिका। इन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी देकर मैच रद्द करने की मांग की है।

यह हाई-प्रोफाइल मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन छात्रों का कहना है कि हालिया पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ मैच आयोजित करना न केवल अनुचित है बल्कि राष्ट्रीय गरिमा और जनभावनाओं के विपरीत संदेश देता है।

छात्रों का तर्क

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले सामान्यतः मित्रता और सौहार्द का प्रतीक माने जाते हैं।

लेकिन जब भारतीय सैनिक आतंकवाद से जूझ रहे हैं और शहीद हो रहे हैं, तब पाकिस्तान के साथ खेलना शहीदों के बलिदान का अपमान होगा।

खेल का जश्न आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के साथ नहीं मनाया जाना चाहिए।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर जल्द सुनवाई हो सकती है। ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों को यह जानने का इंतज़ार है कि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा या नहीं।


Similar News