कुलदीप यादव की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार खेल के बाद अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की पारियों के दम पर भारत ने रविवार को एशिया कप-2025 के मैच में पाकिस्तान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी के 16 गेंदों पर नाबाद 33 रनों के दम पर नौ विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। भारत ने ये टारगेट 15.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये भारत की दूसरी जीत है और पाकिस्तान की पहली हार है। भारत ने पहले मैच में यूएई को मात दी थी और पाकिस्तान ने ओमान को हराया था। भारत ने दूसरा जीत का सिलसिला जारी रखा है। अब तीसरे मैच में उसका सामना ओमान से होगा। पाकिस्तान को हरा भारत ने सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर ली है।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार आमने-सामने हुई थीं। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। भारत में इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है जिसकी वजह पहलगाम आतंकी हमला है जिसमें 26 लोग मारे गए थे। विरोध के बीच टीम इंडिया मैदान पर उतरी और पाकिस्तानी को बुरी तरह से परास्त कर भारतीय फैंस को खुशी दी।