विभागीय लापरवाही से खेल प्रतिभाओं का भविष्य दांव पर, राज्य स्तर से बाहर हुईं गोल्ड मेडलिस्ट छात्राएं"
69 जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद में जीतने के बावजूद चयन सूची पोर्टल पर नाम न होने से युवाओं का सपना टूटा"
भीलवाड़ा: जिले की गोल्ड मेडल जीतने वाली कई छात्राएं अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, और इसके लिए जिम्मेदार है शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही। 69 जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बावजूद, खिलाड़ियों के नाम राज्य स्तर चयन सूची पोर्टल पर आज तक अपलोड नहीं किए गए।
खिलाड़ियों और अभिभावकों का आरोप है कि विभागीय उपेक्षा और तकनीकी अड़चनें उनकी मेहनत और प्रतिभा पर चोट हैं। सात दिन से अभिभावक और खिलाड़ी दफ्तरों के चक्कर काटते रहे, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने सुनवाई तक नहीं की।
खिलाड़ियों की पीड़ा बयान करती है:
मैदान में पसीना बहाकर मेडल जीते, लेकिन सूची में नाम नहीं।
विभागीय भूल से कई छात्राएं राज्य स्तर की प्रतियोगिता से बाहर।
जिम्मेदार अधिकारी टालमटोल करते रहे, कोई जवाबदेह नहीं।
खिलाड़ियों और अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उनकी प्रमुख मांगें हैं:
चयन सूची तत्काल पोर्टल पर अपलोड की जाए।
तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।
प्रभावित खिलाड़ियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाए।
अभिभावक और खिलाड़ी इस स्थिति को खेल प्रतिभाओं की हत्या मान रहे हैं और पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग पर डाल रहे हैं।
