पुर
श्री घाटी के हनुमान जी मंदिर परिसर, जिंदल रोड, पुर में गुरुवार रात्रि को *वॉलीबॉल प्रीमियर लीग सीजन-02* का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में पुर क्षेत्र के लगभग 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
आयोजन समिति सदस्य **सोनू माली** ने बताया कि यह टूर्नामेंट *23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025* तक प्रतिदिन रात्रि *8:00 बजे से 12:00 बजे* तक खेला जाएगा। प्रत्येक टीम तीन लीग मैच खेलेगी, जबकि चौथा मैच सेमीफाइनल और पांचवा मैच फाइनल के रूप में 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता *गौका मार नियमों* के तहत संपन्न होगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि **भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा** ने दीप प्रज्वलन कर किया।
विशिष्ट अतिथियों में **भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा**, **कोटड़ी-दरीबा सरपंच प्रतिनिधि रतन अहीर**, **गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी** तथा **उपाध्यक्ष रतनलाल आचार्य** शामिल रहे।
अतिथियों का स्वागत *श्री बालाजी स्पोर्ट्स क्लब पुर* के सदस्यों द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट का आयोजन *श्री बालाजी स्पोर्ट्स क्लब पुर* द्वारा किया जा रहा है।
उद्घाटन दिवस पर पहला मुकाबला **गणपति योद्धा** और **कृष्णा रॉयल्स** के बीच खेला गया, जिसमें गणपति योद्धा ने 4 अंकों से जीत दर्ज की।
