भारत ने पाकिस्तान को 127 रनों पर रोका, अफरीदी ने बचाई टीम की लाज

Update: 2025-09-14 16:36 GMT

 नई दिल्ली।  पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार आमने-सामने हो  रही हैं। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत में इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है जिसकी वजह पहलगाम आतंकी हमला है जिसमें 26 लोग मारे गए थे। विरोध के बीच टीम इंडिया मैदान पर उतरी और पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया।

शाहीन शाह अफरीदी के आखिरी लम्हों में खेली गई 16 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी के दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम की सुरक्षा चाकचौबंद है। हालांकि, इस बार पहले जैसा माहौल नजर नहीं आ रहा है और इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है जिसके कारण भारत में इस मैच का विरोध हो रहा है।

Similar News