दो दिवसीय महान मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का13 नवम्बर से

Update: 2025-11-09 12:16 GMT


भीलवाड़ा हलचल। जवाहर फाउण्डेशन व जिला यूनेस्को एसोसिएशन तथा पूर्वांचल जन चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में महान मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का 2 दिवसीय आयोजन 13 व 14 नवम्बर को पुर रोड़ स्थित श्रम कल्याण खेल मेदान में दंगल कमेटी के द्वारा आयोजित की जायेगी।

 इस प्रतियोगिता में कुल विभिन्न तेरह तरह की प्रतियोगिता में मेवाड़ केसरी, मेवाड़ कुमार, मेवाड़ किशोर व महिला वर्ग में महिला मेवाड़ केसरी, महिला मेवाड़ कुमारी व महिला वीर बाला तथा ग्रीको वेट चेम्पीयन में तीन तरह की प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी। इसी के साथ भीलवाड़ा बाल केसरी, भीलवाड़ा अभिमन्यु, भीलवाड़ा बसंत व भीलवाड़ा महिला किशोरी इस तरह तेरह तरह की प्रतियोगिता में हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा।

जवाहर फाउण्डेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि  प्रतियोगिता में बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के आवास व भोजन व्यवस्था भी जवाहर फाउण्डेशन द्वारा की जायेगी। जवाहर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं एलएनजे गु्रप के चैयरमेन व प्रसिद्ध उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला की सामाजिक सरोकार के साथ-साथ क्रिकेट, होकी, शतरंज सहित फुटबाल के खेल में भी हमेशा सहभागिता रही है इसी कडी में इस कुश्ती प्रतियोगिता में भी झुनझुनवाला की विशेष सहभागिता रहेगी। कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 14 सदस्य दंगल कमेटी का गठन किया गया, जिसमें दिनेश साहनी, बल्लू सिंह, दिनेश यादव, हंसराज सिंह, डॉ विनोद यादव, गौरव शाह, रोजी सिंह, डॉ. सुनीता यादव, मधुमाला यादव, लक्ष्मी चौधरी, श्रवण कुमार, राजन सिंह व निरंजन सिन्हा को शामिल किया गया।

Similar News

India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह