भीलवाड़ा हलचल “साइकिल से संदेश हमारा – वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत प्यारा” जैसे जोशीले नारों से आज प शहर गूंज उठा। अवसर था वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा साइकिल क्लब द्वारा निकाली गई साइकिल रैली का।
साइकिल क्लब प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने जानकारी दी कि रैली के लिए सूर्योदय से पहले प्रातः 6:00 बजे शहर के विभिन्न कालोनियों से साइकिल ग्रुप के अनेक सदस्य देशभक्ति नारों के जोश के साथ स्टेशन चौराहे पर एकत्रित हुए। वहां से कलेक्टरेट पहुंचे जहां कलेक्टर जसमीत संधू, समाजसेवी तिलोकचंद छाबड़ा एवं जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
साइकिल रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर ओवरब्रिज होते हुए पुलिस लाइन पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में “वंदे मातरम” और “जय भारत” के नारों से शहर का वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। समापन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन उपस्थित रहे।
इस रैली में स्कूली बालक-बालिकाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देशभक्ति से ओतप्रोत यह आयोजन सामाजिक एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना।