चित्तौडगढ । जिला वॉलीबाल संघ के तत्वाधान मे 2 दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजनकर्ता श्रण्ज्ञण्ैण् क्लब व समस्त ग्रामवासी तुर्कियाखुर्द तहसील कपासन जिला चित्तौडगढ़ में आयोजित होगी।
जिला सचिव लालसिंह डूडी ने बताया कि चित्तौडगढ जिले की टीम जो भी चयन समिति द्वारा चयनित की जाएगी व सीनियर स्टेट टीम का चयन किया जाएगा। जिले की टीमे जो भाग लेना चाहे इस प्रतियोगिता में 22 को शाम 6 बजे तक सूचना टीम की एन्ट्री हेतु पहूंचायी जावे। । दिनांक 22 तारीख शाम को ही ड्राज डाली जाएगी। दिनांक 23 तारीख को मैच 10 बजे प्रारम्भ कर दिये जांएगे तथा टीमें निर्धारित समय पर आकर उपस्थिति दर्ज करावे। खिलाडियों के भोजन व आवास व्यवस्था गा्रमवासीयों द्वारा की गयी है।
इस प्रतियोगिता मे जिले की चयनित टीम दोनों टीेमे महिला एवं पुरूष सीनियर स्टेट 28 से 31-अक्टूबर2025 तक स्थान-अर्न्तराष्ट्रीय स्टेडियम राजगढ जिला चुरू मे भाग लेगी।