भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

By :  vijay
Update: 2024-10-06 19:13 GMT

ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से किया। हार्दिक पंड्या ने नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जबकि संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 29-29 रन बनाए। भारत ने मात्र 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

मुख्य प्रदर्शन :

- अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए।- हार्दिक पंड्या ने मैच को 39 रन बनाकर फिनिश किया।- संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 29-29 रन का योगदान दिया।

टीमें :

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम।

Similar News