दुबई — एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की है। बुधवार को दुबई में खेले गए अपने पहले मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मैच इतना एकतरफा था कि भारत ने केवल 4.3 ओवर (27 गेंद) में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह जीत भारत के दबदबे को दर्शाती है, जहाँ गेंदबाजों ने पहले ही यूएई की टीम को 57 रन पर समेट दिया और फिर बल्लेबाजों ने महज कुछ ही गेंदों में मैच खत्म कर दिया।
गेंदबाजों का कहर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरू से ही यूएई पर दबाव बनाए रखा। कुलदीप यादव (4/7) और शिवम दुबे (3/4) की शानदार गेंदबाजी के आगे यूएई के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ऑल आउट हो गई। यूएई के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू (22) ने बनाए।
बल्लेबाजों का आक्रामक अंदाज़
58 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई, बल्कि आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर अभिषेक शर्मा (30 रन) ने सिर्फ 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद, शुभमन गिल (20 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (7 रन) ने मिलकर भारत को आसानी से जीत दिला दी।
यह जीत न केवल भारत के लिए शानदार शुरुआत है, बल्कि यह टीम के आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी। अब भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, जो टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है।
