भीलवाड़ा: अंडर-23 टीम चयन में खेला गया खेल, कलेक्टर की सख्ती के बाद दोबारा ट्रायल – दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Update: 2025-09-19 03:17 GMT

 

भीलवाड़ा। जिले की अंडर-23 क्रिकेट टीम चयन में जमकर मनमानी और पक्षपात के आरोप सामने आने के बाद आखिरकार कलेक्टर को दखल देना पड़ा। खिलाड़ियों की शिकायत के बाद गुरुवार को दोबारा ट्रायल कराए गए। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि इस ट्रायल में कृष्ण सुरेखा और नोरत सिंह का चयन हुआ है, जिन्हें अब टीम में शामिल किया जाएगा।

खिलाड़ियों का आरोप था कि मंगलवार को जिला क्रिकेट संघ ने पहले तो ट्रायल की तिथि बताई, लेकिन अचानक उसे रद्द कर दिया। इसके बाद गुपचुप तरीके से एक ही निजी क्रिकेट अकादमी से अधिकांश खिलाड़ियों को चुन लिया गया। ग्रामीण इलाकों के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी बाहर कर दिए गए। इस मनमर्जी पर बवाल मच गया और खिलाड़ियों ने खुलकर संघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला क्रिकेट संघ को आदेश दिए कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाए और ट्रायल दोबारा कराया जाए। प्रशासनिक दबाव के बाद ही यह दूसरी ट्रायल हुई, जिसमें दो खिलाड़ियों को न्याय मिला। सवाल यह है कि अगर खिलाड़ी शिकायत न करते, तो क्या यह पक्षपात हमेशा की तरह दबा रहता?

 

 

Similar News