Ludo खिलाने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान: पेड गेम्स होंगे बंद

Update: 2025-08-21 18:49 GMT

 

 

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेम खेलने वालों के लिए बड़ी खबर है। मशहूर गेमिंग प्लेटफॉर्म **जूपी (Zupee)** ने ऐलान किया है कि वह अब अपने **पेड गेम्स (Paid Games)** बंद करने जा रहा है। कंपनी का यह फैसला हाल ही में संसद से पारित हुए *ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025* को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जूपी ने स्पष्ट किया है कि भले ही भुगतान वाले गेम्स बंद कर दिए जाएं, लेकिन प्लेटफॉर्म पर मौजूद **फ्री गेम्स** पहले की तरह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। यानी खिलाड़ी बिना पैसे खर्च किए अब भी अपने पसंदीदा गेम खेल सकते हैं और प्लेटफॉर्म पर एक्टिव बने रह सकते हैं।


 

Similar News