टीम इंडिया की जर्सी पर बड़ा बदलाव, क्यों गायब हो सकता है DREAM 11 का लोगो

Update: 2025-08-22 03:48 GMT


  एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। लेकिन इस बार भारतीय टीम की जर्सी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, इस बार खिलाड़ियों की नीली जर्सी पर टाइटल स्पॉन्सर DREAM 11 का लोगो नजर नहीं आ सकता।

👉 बदलाव की वजह

केंद्र सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल संसद से पारित किया है। ‘द प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025’ के कानून बनने के बाद भारत में फैंटेसी गेम्स पर रोक लग जाएगी। DREAM 11, जो इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है, अब अपना कारोबार जारी नहीं रख पाएगी।

👉 BCCI पर असर

DREAM 11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपये की टाइटल स्पॉन्सरशिप डील की थी।

यह करार 2026 तक चलना था, जिसके तहत भारतीय टीम की जर्सी और ट्रेनिंग किट पर उसका लोगो सबसे बड़े अक्षरों में लिखा जाता था।

अब कानून लागू होने के बाद कंपनी डील से पीछे हट सकती है।

अगर एशिया कप से पहले नई डील नहीं होती तो टीम इंडिया की जर्सी पर किसी भी कंपनी का लोगो नहीं होगा।

 

Similar News