IND vs AUS T20I सीरीज: टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया: 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी सीरीज की शुरुआत, सूर्यकुमार यादव संभालेंगे भारतीय कमान

Update: 2025-10-27 17:13 GMT

वनडे सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई मिचेल मार्श करेंगे। हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर इस सीरीज को जीतकर अपनी लय वापस पाने पर रहेगी।

दोनों टीमों के बीच अब तक 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 20 मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 11 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक और कड़े मुकाबले की उम्मीद है।

Similar News

India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह