एशिया कप फाइनल से पहले भारत-पाकिस्तान विवाद और गहराया, फोटोशूट से टीम इंडिया का इनकार
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, लेकिन इस महामुकाबले से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने परंपरागत ट्रॉफी फोटोशूट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। आमतौर पर फाइनल से पहले दोनों देशों के कप्तान ट्रॉफी के साथ संयुक्त फोटोशूट करते हैं, लेकिन टीम इंडिया का कहना है कि वह इस बार इसमें भाग नहीं लेगी।
हाथ मिलाने के विवाद के बाद नई कड़वाहट
दरअसल, इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी की सभी मांगों को खारिज कर दिया था।
सुपर-फोर मैच में भी मचा था बवाल
भारत-पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को खेले गए सुपर-फोर मुकाबले के दौरान भी विवाद देखने को मिला था। पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ़ ने अशोभनीय इशारे किए थे, जबकि साहिबज़ादा फरहान ने बंदूक की नकल करते हुए जश्न मनाया था। इस पर आईसीसी ने रऊफ़ की मैच फ़ीस का 30% काट लिया और फरहान को चेतावनी दी।
सूर्यकुमार के बयान पर भी बवाल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सुपर-फोर में जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को समर्पित किया था। इस पर पाकिस्तान ने आपत्ति दर्ज कराई। आईसीसी ने बाद में इसे ‘राजनीतिक बयान’ मानते हुए सूर्यकुमार पर भी जुर्माना लगाया।
फाइनल से पहले तनाव की स्थिति
फोटोशूट से इनकार के बाद यह साफ है कि एशिया कप फाइनल केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी तनावपूर्ण माहौल में खेला जाएगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि यह विवाद दोनों देशों के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच खाई को और गहरा कर सकता है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या एशिया कप 2025 का फाइनल क्रिकेट का उत्सव बनेगा या फिर इन विवादों की वजह से यह मुकाबला सिर्फ एक ‘तनाव का प्रतीक’ बनकर रह जाएगा।
