LIVE IND vs NZ Live: टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती:न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब

Update: 2025-03-09 08:04 GMT
Live Updates - Page 6
2025-03-09 09:52 GMT

न्यूजीलैंड ने पूरा किया पचासा


 

न्यूजीलैंड ने 7 ओवर में 51 रन बना लिये हैं. रचिन 29 (21) और विल यंग 15 (21) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

2025-03-09 09:49 GMT

8वां ओवर डाल रहे वरुण चक्रवर्ती के ओवर में रचिन रवींद्र को 2 जीवनदान मिले। 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर से मिडविकेट में उनका कैच ड्रॉप हुआ। इसी ओवर में वे रिव्यू लेकर आउट होने से बचे थे।

2025-03-09 09:46 GMT

वरुण ने दिलाई पहली सफलता, यंग का विकेट लिया

2025-03-09 09:46 GMT

न्यूजीलैंड:विल यंग 15 रन बनाकर आउट

2025-03-09 09:43 GMT

रचिन रवींद्र को जीवनदान, शमी से कैच ड्रॉप हुआ


7वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी से विल यंग का कैच ड्रॉप हो गया।

शमी की लेंथ बॉल को रवींद्र रोकना चाहते थे, बॉल बैट से लगकर बॉलर शमी की दिशा में गई। लेकिन वे कैच नहीं कर सके। बॉल शमी की उंगली में लगी। ऐसे में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।

2025-03-09 09:41 GMT

रचिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के नुकसान के 37 रन है. रचिन 1 छक्का और 4 चौके की मदद से 25 (14) रन और विल यंग 11 (17) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

2025-03-09 09:34 GMT

छठे ओवर में बने 9 रन

न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 6 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 46/0 रहा।

2025-03-09 09:31 GMT

रचिन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, भारत को पहले विकेट की तलाश, न्यूजीलैंड का स्कोर 37/0

2025-03-09 09:29 GMT

चौथा ओवर भारत की ओर से हार्दिक पांड्या डालने आए। इस ओवर में कीवी खिलाड़ियों ने खूब रन बनाए। रचिन ने चौथी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। फिर अगली गेंद वाइड रही और फिर आखिरी गेंद पर रचिन ने चौका लगाया। इस ओवर में कुल 16 रन खर्च हुए। 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 26/0

2025-03-09 09:27 GMT

चौथे ओवर में हार्दिक की धुनाई


चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं। हार्दिक के इस ओवर की आखिरी तीन गेंद पर रचिन ने तीन बाउंड्री बटोरीं। उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए। रचिन 16 और यंग आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। हार्दिक के इस ओवर में 16 रन न्यूजीलैंड ने बटोरे।

Tags:    

Similar News