LIVE IND vs NZ Live: टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती:न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब
न्यूजीलैंड ने पूरा किया पचासा
न्यूजीलैंड ने 7 ओवर में 51 रन बना लिये हैं. रचिन 29 (21) और विल यंग 15 (21) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
8वां ओवर डाल रहे वरुण चक्रवर्ती के ओवर में रचिन रवींद्र को 2 जीवनदान मिले। 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर से मिडविकेट में उनका कैच ड्रॉप हुआ। इसी ओवर में वे रिव्यू लेकर आउट होने से बचे थे।
वरुण ने दिलाई पहली सफलता, यंग का विकेट लिया
न्यूजीलैंड:विल यंग 15 रन बनाकर आउट
रचिन रवींद्र को जीवनदान, शमी से कैच ड्रॉप हुआ
7वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी से विल यंग का कैच ड्रॉप हो गया।
शमी की लेंथ बॉल को रवींद्र रोकना चाहते थे, बॉल बैट से लगकर बॉलर शमी की दिशा में गई। लेकिन वे कैच नहीं कर सके। बॉल शमी की उंगली में लगी। ऐसे में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।
रचिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के नुकसान के 37 रन है. रचिन 1 छक्का और 4 चौके की मदद से 25 (14) रन और विल यंग 11 (17) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
छठे ओवर में बने 9 रन
न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 6 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 46/0 रहा।
रचिन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, भारत को पहले विकेट की तलाश, न्यूजीलैंड का स्कोर 37/0
चौथा ओवर भारत की ओर से हार्दिक पांड्या डालने आए। इस ओवर में कीवी खिलाड़ियों ने खूब रन बनाए। रचिन ने चौथी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। फिर अगली गेंद वाइड रही और फिर आखिरी गेंद पर रचिन ने चौका लगाया। इस ओवर में कुल 16 रन खर्च हुए। 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 26/0
चौथे ओवर में हार्दिक की धुनाई
चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं। हार्दिक के इस ओवर की आखिरी तीन गेंद पर रचिन ने तीन बाउंड्री बटोरीं। उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए। रचिन 16 और यंग आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। हार्दिक के इस ओवर में 16 रन न्यूजीलैंड ने बटोरे।