क्रिकेट के दीवाने ध्यान दें! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच अब सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि ख़र्चे में भी रोमांच लेकर आएगा। 22 सितंबर 2025 से लागू नए जीएसटी नियमों के तहत IPL और ऐसे हाई-प्रोफाइल स्पोर्ट्स इवेंट्स के टिकटों पर 40% टैक्स लगेगा, जो पहले 28% था। मतलब: स्टेडियम में सीट बुक करना अब थोड़ा महंगा रोमांस बन गया है!
क्या फर्क पड़ेगा आपकी जेब पर?
पहले 1,000 रुपये का टिकट = 1,280 रुपये (28% टैक्स)
अब 1,000 रुपये का टिकट = 1,400 रुपये (40% टैक्स)
हर 1,000 रुपये पर 120 रुपये का अतिरिक्त बोझ। यानी जो पहले हॉट डॉग के लिए बचाते थे, अब टैक्स चाट लेगा!
500 रुपये तक के टिकट पर खुशखबरी: कोई टैक्स नहीं।
कौन-कौन से मैच होंगे महंगे?
यह नया 40% टैक्स सिर्फ IPL और बड़े कमर्शियल टूर्नामेंट्स पर लागू होगा। घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैचों पर टैक्स 18% ही रहेगा। सरकार ने साफ कर दिया: बड़े खेल अब लग्जरी एंटरटेनमेंट बन गए हैं, और आम क्रिकेट फैंस का मज़ा थोड़ा सस्ता रहेगा।