आईएसकेयू नेशनल कराते कप. 2025 में राजस्थान टीम बनी चैंपियन

Update: 2025-05-14 18:00 GMT


 

  उदयपुर में आयोजित आईएसकेयू नेशनल कराते कप. 2025 प्रतियोगिता में राजस्थान टीम चैंपियन बनी है।

आईएसकेयू राजस्थान के चीफ सेंसई प्रफुल सांवरिया ने बताया कि राजस्थान की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि आसाम और गुजरात की टीमों ने क्रमशः पहला और दूसरा रनर-अप स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उदयपुर की

Similar News