भीलवाड़ा में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन

Update: 2025-09-11 14:26 GMT

भीलवाड़ा। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली की ओर से सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन जिले में तहसील स्तर पर किया जा रहा है। यह परीक्षा ग्रामीण और शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।

भर्ती अधिकारी रामेश्वर लाल प्रजापति ने बताया कि जिला प्रशासन और भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एनडीआरएफ के तहत) के सहयोग से एसएससीआई भर्ती चयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत 11 सितंबर को रा.उ.मा.वि., कोटड़ी में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 82 युवाओं ने भाग लिया। शारीरिक मापदंड जांच के बाद 38 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

आगामी भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

12 सितंबर – रा.उ.मा.वि., जहाजपुर,13 सितंबर – रा.उ.मा.वि., शाहपुरा,14 सितंबर – रा.उ.मा.वि., बनेड़ा,15 सितंबर – रा.उ.मा.वि., गुलाबपुरा,16 सितंबर – रा.उ.मा.वि., हुरड़ा,17 सितंबर – रा.उ.मा.वि., आसींद,18 सितंबर – रा.उ.मा.वि., करेड़ा

19 सितंबर – रा.उ.मा.वि., रायपुर,20 सितंबर – रा.उ.मा.वि., सहाड़ा,21 सितंबर – रा.उ.मा.वि., मांडल,22 सितंबर – रा.उ.मा.वि., मांडलगढ़,23 सितंबर – रा.उ.मा.वि., बिजौलिया,24 सितंबर – रा.उ.मा.वि., सुवाणा,25 सितंबर – रा.उ.मा.वि., हमीरगढ़

26 सितंबर – रा.उ.मा.वि., प्रतापनगर स्कूल, भीलवाड़ा भर्ती परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी। इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड इस प्रकार हैं: लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56-90 किलो, उम्र 19 से 40 वर्ष तक। दसवीं उत्तीर्ण, अनुर्तीण और ग्रेजुएट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन फिजिकल टेस्ट के बाद होगा। एक माह के प्रशिक्षण के पश्चात नौकरी मिलेगी, जिसमें 65 वर्ष तक सेवा की सुविधा रहेगी। अन्य लाभों में पीएफ, पेंशन, ग्रेजुएटी, बीमा, सालाना वेतन वृद्धि, आवास और मैस की सुविधा शामिल हैं। प्रारंभिक वेतन 15,000 से 25,000 रुपये तक रहेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के औद्योगिक क्षेत्रों, मल्टीनेशनल कंपनियों, चित्तौड़गढ़ और कुम्भलगढ़ किले, मैट्रो हवाई अड्डा, बंदरगाह क्षेत्रों में नियुक्ति दी जाएगी।

Similar News