धुंवाला |प्रधानाचार्य पवन कुमार भट्ट ने बताया कि 69 वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालिका वर्ग राउमावि किड़िमाल में आयोजित हुई जिसमें राउमावि धुंवाला(मांडल)की रानू जाट पिता महादेव जाट कक्षा 12 की छात्रा लंबी कूद में प्रथम,100 मीटर और 200 मीटर में द्वितीय रही रानू जाट को सभी स्टाफ सहित गांव वालों ने राज्य स्तर पर चयन होने पर बधाई दी