चित्तौड़गढ़
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामाखेड़ा में 14 से 17 सितम्बर तक आयोजित 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल (छात्र-छात्रा 14 वर्ष वर्ग) प्रतियोगिता का बुधवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की प्रधान देवेन्द्र कंवर ने की। कार्यक्रम में पूर्व कपासन विधायक बद्रीलाल जाट, पूर्व भूमि विकास बैंक अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, ग्राम पंचायत तुम्बड़िया सरपंच भेरूलाल पुरोहित, कश्मोर सरपंच प्रतिनिधि भारत भूषण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सांसद जोशी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थानीय ग्रामीणों – शंकरलाल अहीर, रतनलाल अहीर, गोवर्धनलाल कुमावत, हरलाल अहीर, भगवानलाल अहीर, बाबूलाल अहीर, चुनीलाल अहीर एवं राधेश्याम कुमावत – ने साफा एवं दुपट्टा पहनाकर सांसद का स्वागत किया।
अपने संबोधन में सांसद जोशी ने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, ईमानदारी और टीम भावना का विकास करते हैं। खेलों के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं – विद्यालय में प्रार्थना सभा हेतु 10 लाख रुपये की लागत से डॉम का निर्माण पंचायती नोहरे के पास 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण सांसद जोशी ने विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और भामाशाहों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर प्रधान देवेंद्र कंवर ने विद्यालय खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण की घोषणा की।
प्रतियोगिता के छात्र वर्ग: विजेता – पारोली, उपविजेता – सावता (पुरोहितों का), तृतीय – रामाखेड़ा
छात्रा वर्ग: विजेता – सेमलिया, उपविजेता – सेमलपुरा, तृतीय – रामाखेड़ा स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री राधेश्याम कुमावत ने किया तथा विशेष आभार चंदनबाला जैन एवं जवान सिंह चुंडावत ने व्यक्त किया।
प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से 17 टीमों और छात्रा वर्ग से 15 टीमों ने भाग लिया। समारोह के दौरान शम्भुलाल जाट, मुकेश जाट, माधवलाल अहीर, बर्दीचंद कुमावत, श्रवण नेतावल, देवीलाल गाडरी, लोकेश मेनारिया, रोशन देवी, गोपीलाल अहीर, रतन अहीर (सांवता), अमृतराम कुमावत एवं नारायणलाल अहीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
