सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत मंगलवार को पुणे में खेले गए सुपर लीग मुकाबले के बाद राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। राजस्थान और मुंबई के बीच मैच समाप्त होने के कुछ समय बाद यशस्वी ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यशस्वी जायसवाल को पिंपरी चिंचवड़ स्थित आदित्य बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की। मेडिकल टीम ने शुरुआती जांच में उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या बताई है। इसके बाद उन्हें इंट्रावेनस दवाएं दी गईं और लगातार निगरानी में रखा गया।
डॉक्टरों ने एहतियातन यशस्वी का अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी कराया है, ताकि किसी अन्य गंभीर परेशानी की आशंका को दूर किया जा सके। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें दवाओं के साथ पूरा आराम करने की सलाह दी गई है। टीम प्रबंधन भी लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।