Viral Video:: बिल्ली ने चूहे को बनाया अपना तकिया, वीडियो देखकर नहीं रुक रही हंसी

Update: 2025-07-24 14:20 GMT

चूहे और बिल्ली की दुश्मनी की कहानी अपने बचपन में कभी न कभी तो सुनी ही होगी या कार्टूनों में देखी होगी. आमतौर पर बिल्लियों की नजर जैसे ही चूहों पर पड़ती है, वे उनको शिकार बनाने के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में चूहे को देखने के बाद बिल्ली जो करती है, इसके बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा.


Full View

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिन का समय है. बिल्ली जमीन पर सो रही है. लेकिन वह अकेली नहीं है, उसके सिर के नीचे एक चूहा है, जिस पर बिल्ली ने सिर ऐसे रखा है मानो वह कोई आरामदायक तकिया हो. वहीं बिल्ली के बोझ तले दबा चूहा बस इसी फिराक में है कि कब उससे मौका मिले और वह भाग जाए. वह चारों ओर बार-बार सिर घुमा-घुमा कर भागने का रास्ता देखता रहता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों लोगों ने देखा है और लाइक किया है.Cat made mouse its pillow, watch the videoCat made mouse its pillow, watch the video

Tags:    

Similar News