Viral Video:: अब देखिए, इसने क्या किया...

Update: 2025-07-09 02:48 GMT

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने घर के शौचालय में स्कूटी का आधा हिस्सा कटवाकर उसे वेस्टर्न स्टाइल कमोड के साथ जोड़कर रखा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि व्यक्ति को ऐसा अनोखा आइडिया किसने दिया?


https://www.instagram.com/reel/DJYzz4Jp1jP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=लोडिंग


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति अपने घर के शौचालय का दरवाजा जैसे ही खोलता है, लोगों की नजर सबसे पहले स्कूटी पर पड़ती है. लोग सोच ही रहे होते हैं कि शौचालय के अंदर आदमी ने बाइक क्यों रखा है, कि उतने में व्यक्ति कैमरे संडास की ओर घूमता है. व्यक्ति ने स्कूटी को कमोड के साथ इतने अनोखे तरीके से जोड़ा है कि मानो ऐसा लग रहा है कि वह उसी कमोड का हिस्सा है. देखिए इस वायरल वीडियो को.

Similar News

मां-बाप का संघर्ष देख भर आएंगी आंखें: गर्दन तक पानी, सिर पर नवजात,

लोगों की कांप गयी आत्मा, आप भी देखें: ई-रिक्शा पर बैठ बंदा ले रहा था हवाई जहाज का मजा