रायपुर में बाइक चोरी की घटना, बेखौफ चोरों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Update: 2025-12-24 14:36 GMT


रायपुर। रायपुर क्षेत्र में बुधवार  शाम करीब 6:30 बजे देलवाडीया देवरा के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोर चोरी कर ले गए। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि चोर बिना किसी डर या हिचक के बाइक उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें आसपास मौजूद लोगों या कानून का जरा सा भी भय नहीं है। वीडियो में पूरी वारदात खुलेआम होती दिख रही है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त और निगरानी नाकाफी साबित हो रही है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस मामले का जल्द खुलासा करे और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कायम रह सके।

Similar News