बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। दरअसल, लोग छूठ पूजा में शामिल होने के लिए अपने-अपने घर जा रहे हैं। अब इस बीच सोशल मीडिया दिल्ली से बिहार जा रही खचाखच भरी ट्रेन का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। दिवाली बीत जाने बाद अभी भी त्योहारी सीजन की भीड़ बाजारों, मंदिरों और ट्रेनों में कम नहीं हुई है। हर जगह धक्का-मुक्की, अफरातफरी और भीड़भाड़ देखने को मिल रही है।
दिल्ली से बिहार जा रही एक ट्रेन में रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर अचानक अखाड़े में बदल जाता है। यात्रियों के बीच हो रही इस लड़ाई को देखकर लोग हैरान हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जो सिर्फ कुछ सेकेंड का है। ट्रेन के डिब्बे में यात्रियों के बीच लड़ाई होती दिख रही है। दो महिलाएं एक बर्थ पर बैठी हुई हैं। वे इतनी भीड़ में फंसी हैं कि हिल भी नहीं पा रहीं। अचानक नीचे से कुछ लोग उनके बाल खींचने लगते हैं।
उनके पास एक शख्स बैठा है, जिसकी गोद में एक छोटा बच्चा है। वह भी हंगामे के बीच महिला को धक्का और मुक्का मारता दिख रहा है है। सामने की बर्थ पर बैठा एक शख्स भी उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है। पूरे कोच में चीखें और चिल्लाहट सुनाई दे रही है। हर कोई थोड़ी सी जगह के लिए एक-दूसरे को धक्का दे रहा है।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना किस ट्रेन या कहां की है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर गुस्सा और दुख जाहिर किया है। एक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, जब सबको एक ही जगह जाना है, तो इतनी लड़ाई-झगड़े की क्या जरूरत है? एक अन्य शख्स का कहना है कि सीट पाने के लिए महिलाओं के बाल खींचने वाला यह कौन जानवर है? कई लोगों का कहना है कि इंसानियत मर चुकी है।
