गरीब परिवार की मजबूरी देख पसीज उठेगा दिल.,बच्चे छाया बनकर खड़े थे,बारिश में भीगते हुए खाना बना रहा था पिता

Update: 2025-08-10 02:14 GMT

बारिश का मौसम बहुत सुहाना होता है।लोग अपने घर में बैठकर चाय, पकौड़ा खाते हैं, घूमने जाते हैं लेकिन वहीं गरीब लोगों के लिए ये मौसम मुश्किलों भरा होता है।किसी के लिए बरसात का मौसम रोमांटिक होता है तो किसी को सिर पर छत न होने की वजह से मजबूरी में भीगना पड़ता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ज़िंदगी के दो अलग पहलू दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ तेज़ बारिश में सड़कों पर गाड़ियां भाग रही हैं। वहीं, दूसरी ओर सड़क किनारे जो नज़र आ रहा है वो दिल को अंदर तक झकझोर देता है।


Full View

गरीब परिवार की मजबूरी देख पसीज उठेगा दिलवीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स फुटपाथ पर ईंट का चूल्हा बनाकर खुले में अपने बच्चों के लिए खाना पका रहा है।उसके साथ दो बच्चे भी हैं।वो खुले आसमान के नीचे बारिश में भीग रहे हैं लेकिन, जैसे ही बारिश तेज़ होने लगती है तो चूल्हा बुझ न जाए इस डर से दोनों बच्चे एक पटरा उठाते हैं और चूल्हे के पास सिर पर रखकर खड़े हो जाते हैं ताकि बारिश का पानी खाना बनाने में रुकावट न बन सके। इन बच्चों को ऐसे देखकर तो किसी को भी तरस आ जाएगा।दो वक्त की रोटी के लिए उन्हें इस तरह संघर्ष करना पड़ रहा है कि वो बारिश में भीगने को मजबूर हैं।

Similar News