मां-बाप का संघर्ष देख भर आएंगी आंखें: गर्दन तक पानी, सिर पर नवजात,

Update: 2025-08-04 17:40 GMT

मां-बाप अपने बच्चों की सलामती के लिए कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं कि शब्द काफी नहीं रह जाते हैं उनके संघर्षों और बलिदानों की कहानी बता पाने के लिए.सोशल मीडिया पर एक ऐसे माता-पिता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें जरूर नम हो जाएंगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि भारी बारिश के कारण इलाके में पूरा पानी भर गया है. पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि लोगों की गर्दनों तक पानी पहुंच चुका है. इसके ऊपर से चारों ओर केवल कचरा नजर आता है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इलाके में रहना खतरे से खाली नहीं है.

Full View

इसी बीच एक महिला और आदमी अपनी नवजात बच्चे को सिर पर उठाकर उसी गंदे कचरे से भरे पानी के अंदर से जाते हुए नजर आते हैं. आदमी ने बच्चे को पानी से दूर ऊपर उठाकर रखा है. वहीं उसके पीछे उसकी पत्नी है, जिसने पीछे से उसके कंधे को पकड़कर रखा है. दोनों आराम से सावधानी बरतते हुए इसी तरह से आगे बढ़ते रहते हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया है. लोगों ने पति-पत्नी और बच्चे की सलामती की प्रार्थना की है.

Similar News