दो जेसीबी लोडर तथा गैस कटर के जरिए केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला: दो ट्रक के बीच भिड़ंत, 3 घंटे केबिन में फंसा रहा चालक
आसींद (दिनेश साहू) राष्ट्र राजमार्ग 158 पर परासोली के पास हाईवे पर बुधवार रात ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई, भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पीछे से आ रहे ट्रक की केबिन पूरी तरह से बिखर गई तथा ट्रक चालक अंदर फस गया। सूचना पर आसींद पुलिस उपाधीक्षक व थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा हाईवे पर लगे लंबे जाम को डाइवर्ट कराया। उधर ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक की केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकलना प्रशासन के लिए आफत बन गया, भीषण भिड़ंत में टक्कर से ट्रक की केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा ट्रक चालक अंदर फंस गया। प्रशासन ने जेसीबी लोडर तथा गैस कटर के जरिए केबिन को काटकर ट्रक चालक को बुधवार रात 12 बजे बाहर निकाल। 3 घंटे तक आसींद पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन चला तब जाकर ट्रक चालक को सकुशल बाहर निकला गया।
उधर पहले से ही चिकित्सा विभाग की दो टीमें तथा नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर उपस्थित थी। चालाक को बाहर निकालते ही एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका उपचार प्रारंभ किया गया। वहीं देर रात हाईवे पर लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन लगा रहा।