भीलवाड़ा। संतोष कॉलोनी वार्ड संख्या 66 में नगर निगम द्वारा पांडु के नाले पर पुलिया चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान पानी की लाइन टूट गई है, जिसे सात दिन से जलदाय विभाग ने नहीं जोड़ा। इसके कारण क्षेत्रवासी पानी के लिए परेशान हैं और घरों में टैंकर लगवाने को मजबूर हैं। क्षेत्रवादी अधिवक्ता तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने इस समस्या पर ध्यान देने की मांग की है।