गुलाबपुरा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा बीगोद थाने का वांछित

By :  prem kumar
Update: 2024-06-20 14:39 GMT
गुलाबपुरा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा बीगोद थाने का वांछित
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में बीगोद थाने में वांछित बताये जा रहे आरोपित को गुलाबपुरा पुलिस ने गुरुवार सुबह नाकाबंदी के दौरान शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। संबंधित कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उक्त आरोपित को बीगोद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बीएचएन को बताया कि गुरुवार सुबह 29 मिल चौकी क्षेत्र में अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान बिजय नगर की ओर से आई एक ब्रेजा कार को पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक कार को भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे रोका। पूछताछ करने पर उसने खुद को रेणवास, बड़लियास निवासी किशन पुत्र कैलाशचंद्र शर्मा बताया। पुलिस ने बड़लियास थाने से किशन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह युवक बीगोद थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित है। पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर बीगोद पुलिस को सूचना दी। युवक को संबंधित कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। उधर, गुलाबपुरा पहुंची बीगोद थाना पुलिस किशन को अपने साथ ले गई।

Similar News