शॉप से घर जा रहे व्यापारी पर लोहे के पाइप से हमला, राहगीरों के आ जाने से भाग छूटे बदमाश

By :  prem kumar
Update: 2024-11-19 07:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । सवाईपुर स्थित शॉप से अपने घर चावंडिया लौटते व्यापारी पर बीती रात बाइक से आये तीन बदमाशों ने पाइपों से हमला कर दिया। बदमाशों में एक नकाबपोश था। वारदात के दौरान राहगीरों के आ जाने से बदमाश भाग छूटे। उधर, हमले में घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चावंडिया निवासी पीडि़त कमलेश 30 पुत्र गोवर्धनलाल शर्मा ने बीएचएन को बताया कि उनकी सवाईपुर में आकोला रोड़ पर जय मां चामुंडा सीमेंट सप्लायर नाम से शॉप है, जहां वे सीमेंट और सरिये का व्यापार करते हैं। कमलेश ने बताया कि सोमवार शाम करीब सवा छह बजे वे दुकान मंगल कर इलेक्ट्रिक स्कूटी से रवाना हुये। इसके बाद सवाईपुर बाजार से उन्होंने सब्जी, फल और परचूनी सामान खरीदा। 6.51 बजे सवाईपुर चौकी के बाहर पहुंच कर उन्होंने एक व्यक्ति को कॉल किया। इसके बाद वे घर के लिए रवाना हुये। ढेलाणा पंप क्रॉस कर जैसे ही वे आगे पहुंचे। पीछे से एक बाइक आई, जिस पर तीन लोग सवार थे। एक ने साफी से चेहरा ढंक रखा था। तीनों ने बाइक आगे लगाकर उन्हें रोका। इसके बाद धक्का देकर स्कूटी सहित नीचे गिरा दिया। तीनों बदमाशों ने पाइपों से उनके साथ मारपीट की।

इस दौरान ये बदमाश चुप्पी साधे थे, जबकि पीडि़त कमलेश बार-बार उन्हें यह पूछते रहे कि मुझे क्यूं मार रहे हो। मेरे से क्या दुश्मनी है। उधर, हमले के दौरान ही राहगीरों के आ जाने से तीनों बदमाश अपनी बाइक से सवाईपुर की ओर निकल गये। मौके पर पहुंचे चावंडिया के उदयलाल जाट ने कमलेश को घर पहुंचाया। इसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गये, जहां कमलेश को भर्ती कर लिया गया। कमलेश का कहना है कि वारदात के दौरान उनके पास 35 हजार रुपये थे। यह राशि बदमाश नहीं ले गये। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है। ऐसे में यह मामला न तो लूट का है और न ही रंजिश का। फिर हमले की वजह क्या रही, इसकी जानकारी कमलेश को नहीं है।  

Similar News