धोली स्कूल में 192 का नामांकन, शिक्षकों के नहीं भरे जा रहे पद, गुस्साये ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं ने की स्कूल पर तालाबंदी, बैठे धरने पर

By :  prem kumar
Update: 2024-11-19 08:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शिक्षकों की कमी को लेकर परेशानी झेल रहे छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों का गुस्सा आज फूट पड़ा। आक्रोशित छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया और और धरने पर बैठ गये। तालाबंदी के चलते शिक्षक भी स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाये। फिल्हाल कालियास प्रिंसीपल मौके पर पहुंचे हैं, जो समझाइश के प्रयास कर रहे हैं। मामला, आसींद क्षेत्र के धोली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोली में 192 का नामांकन है, जबकि शिक्षकों की संख्या छह से सात है। स्कूल में लंबे समय समय से इंग्लिस, मैथ्स और साइंस जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट से संबंधित शिक्षकों की कमी है। छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीण भी इस कमी को दूर करने की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता को लेकर आज ग्रामीणों ने छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल टाइम में स्कूल पहुंच कर तालाबंदी कर दी। इसके चलते शिक्षक भी स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाये। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की ओर धरने पर बैठ गये। ग्रामीण भी उनके साथ स्कूल के बाहर बैठ गये। प्रदर्शन की सूचना पर आसींद थाने से कालूराम और कालियास स्कू ल के प्रिंसीपल धोली पहुंचे। प्रिंसीपल छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों के साथ समझाइश कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे तालाबंदी जारी रखेंगे। 

Similar News