एक और विमान हादसा,मची चीख पुकार: साउथ कोरिया के बाद अब कनाडा के प्लेन में लगी भीषण आग
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-29 08:25 GMT
ओटावा। दक्षिण कोरिया (South Korea plane crash) में हुए दुखद विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद ही अब एक और बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, हादसा कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर हुआ, जब रनवे से विमान फिसल गया। इसके बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई।
बता दें कि आज सुबह ही दक्षिण कोरिया में विमान हादसा हुआ था, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई।
विमान के एक हिस्से में फैली आग
हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित एयर कनाडा (Air Canada plane accident) की उड़ान संख्या 2259 सेंट जॉन्स न्यूफाउंडलैंड से आई थी, जब लैंडिंग गियर में खराबी के कारण आग लग गई जो विमान के एक हिस्से में फैल गई।